बलिया : मुस्लिम महिला पेंटर मोदी और योगी की राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाकर एकबार फिर चर्चा में , कुछ माह पूर्व इन दोनों की पेंटिंग बनाने पर पति ने निकाल दिया है घर से
गोपाल प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर बलिया 26 अगस्त 2018 ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने पर पति के घर से बेदखल हुई नगमा एक बार फिर रक्षाबंधन पर मोदी और योगी की राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाकर चर्चा में है। नगमा ने बताया कि मेरे जैसे लाखों मुस्लिम बहनों के हक और हकूक की हिफाजत मोदी और योगी करने के लिये लगे हुुुए है , यही दोनों लोग हमारी
रक्षा भी करेंगे। विदित हो कि कुछ माह पहले थाना क्षेत्र के मुटुरी गांव निवासी शमशेर खान की पुत्री नगमा जिसकी शादी बसारीखपुर में हुई थी, मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई थी,इससे नाराज होकर उसके ससुराल वालों ने घर से बेदखल कर दिया था। तब से वह अपने पिता के घर ही रह रही है। एक बार पुनः वह योगी और मोदी को राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाकर चर्चा में आ गयी है।
सिकन्दरपुर बलिया 26 अगस्त 2018 ।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने पर पति के घर से बेदखल हुई नगमा एक बार फिर रक्षाबंधन पर मोदी और योगी की राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाकर चर्चा में है। नगमा ने बताया कि मेरे जैसे लाखों मुस्लिम बहनों के हक और हकूक की हिफाजत मोदी और योगी करने के लिये लगे हुुुए है , यही दोनों लोग हमारी
रक्षा भी करेंगे। विदित हो कि कुछ माह पहले थाना क्षेत्र के मुटुरी गांव निवासी शमशेर खान की पुत्री नगमा जिसकी शादी बसारीखपुर में हुई थी, मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई थी,इससे नाराज होकर उसके ससुराल वालों ने घर से बेदखल कर दिया था। तब से वह अपने पिता के घर ही रह रही है। एक बार पुनः वह योगी और मोदी को राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाकर चर्चा में आ गयी है।