Breaking News

बलिया : शंकर शरण को सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों , साथियो और पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई

बलिया /31 अगस्त 2018 ।।                    
 जिला सूचना कार्यालय में लंबे समय तक कार्यरत  रहे कर्मचारी शंकर शरण की 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूरा होने व सेवानिवृत्ति  होने के अवसर पर आज  जिला सूचना कार्यालय  मे उनके विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिला सूचना अधिकारी अखिलेश कुमार पांडेय सहित अन्य कर्मियों /पत्रकारों आदि ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। वक्ताओं ने शंकर शरण श्रीवास्तव की कार्यक्षमता और उनकी सेवा भावना के लिए लोगों ने जमकर तारीफ की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह , महा मंत्री संजीव बाबा , अखिलेश सैनी , शिब्बू श्रीवास्तव , नवल जी ने एसोसिएशन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर श्री शंकर शरण को भावभीनी विदाई दी ।इस अवसर पर पत्रकार पनका राय