Breaking News

गोरखपुर : गगहा में हुई भीषण मारपीट , तीन गंभीर रूप से घायल

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 अगस्त 2018 ।।
      गोरखपुर गगहा थाना अंतर्गत ग्राम गेरुआखोर में भीषण मारपीट हुई है । इस मारपीट में सुनील, अनिल, अरविंद शाही पुत्रगण मार्कण्डेय शाही को लोहे के राड तलवार लाठी डंडो से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है
तथा एक का हाथ फैक्चर भी हुआ है। गगहा पुलिस तत्काल पीड़ित को लेकर सरकारी अस्पताल गगहा में ईलाज करा रही है।