गोरखपुर : सीएम सिटी में संगीनों के साये में दहशत में हो रही है बच्चो की पढ़ाई
*गोरखपुर ब्रेकिंग......*
संगीनों के साये में कैसे पढ़ेंगे बच्चे
टीचर द्वारा 6वीं क्लास की बच्ची को प्रताड़ित किए जाने का मामला
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 अगस्त 2018 ।। सीएम सिटी के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बेलगाम होते जा रहे हैं । अभी नवल्स एकेडमी में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि *स्प्रिंगर लॉरेटो गर्ल्स स्कूल (सिविल लाइंस) में कक्षा 6 की छात्रा राइमा आसिफ को क्लास टीचर द्वारा अक्सर पीटे जाने, बात बात पर 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक फ़ाईन लिए जाने और बच्ची को ट्यूशन के लिए टार्चर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़िता के पिता आसिफ इक़बाल ने बताया उनकी बच्ची पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में है और स्कूल जाने से डर रही है ।
वहीं जब मामले को लेकर स्कूल का रुख किया गया तो वहां क्लास रूम के बाहर एक व्यक्ति बंदूक के साथ नज़र आया। जब इस बारे में जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि यह स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के लिए तैनात है।
स्कूल प्रबंधन और प्रिंसपल ने बताया कि सम्बंधित टीचर की पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी है और उनको नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन फ़ाईन लिए जाने की खबर क्लास के बच्चों द्वारा मिली है । लगभग 90 प्रतिशत बच्चों ने टीचर की शिकायत की है।
बहरहाल अब ये जांच का विषय है कि स्कूल के अंदर बच्चों को किससे खतरा है, बंदूकधारी के पास मौजूद असलहा किसका है, उसके पास उसका वैध लाइसेंस है भी या नहीं और बंदूकधारी गेट पर रहने के बजाए क्लास रूम के पास क्या करता है। कहीं स्कूल में बच्चों को डराया धमकाया तो नही जा रहा जैसा कि कक्षा 6 की छात्रा राइमा आसिफ के साथ हुआ।
संगीनों के साये में कैसे पढ़ेंगे बच्चे
टीचर द्वारा 6वीं क्लास की बच्ची को प्रताड़ित किए जाने का मामला
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 अगस्त 2018 ।। सीएम सिटी के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बेलगाम होते जा रहे हैं । अभी नवल्स एकेडमी में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि *स्प्रिंगर लॉरेटो गर्ल्स स्कूल (सिविल लाइंस) में कक्षा 6 की छात्रा राइमा आसिफ को क्लास टीचर द्वारा अक्सर पीटे जाने, बात बात पर 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक फ़ाईन लिए जाने और बच्ची को ट्यूशन के लिए टार्चर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़िता के पिता आसिफ इक़बाल ने बताया उनकी बच्ची पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में है और स्कूल जाने से डर रही है ।
वहीं जब मामले को लेकर स्कूल का रुख किया गया तो वहां क्लास रूम के बाहर एक व्यक्ति बंदूक के साथ नज़र आया। जब इस बारे में जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि यह स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के लिए तैनात है।
स्कूल प्रबंधन और प्रिंसपल ने बताया कि सम्बंधित टीचर की पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी है और उनको नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन फ़ाईन लिए जाने की खबर क्लास के बच्चों द्वारा मिली है । लगभग 90 प्रतिशत बच्चों ने टीचर की शिकायत की है।
बहरहाल अब ये जांच का विषय है कि स्कूल के अंदर बच्चों को किससे खतरा है, बंदूकधारी के पास मौजूद असलहा किसका है, उसके पास उसका वैध लाइसेंस है भी या नहीं और बंदूकधारी गेट पर रहने के बजाए क्लास रूम के पास क्या करता है। कहीं स्कूल में बच्चों को डराया धमकाया तो नही जा रहा जैसा कि कक्षा 6 की छात्रा राइमा आसिफ के साथ हुआ।