Breaking News

गोरखपुर : दो बाइको की टक्कर में तीन की मौत , तीन घायल

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर..26 अगस्त 2018 ।।


.बेलिपार ब्रेकिंग न्यूज

केवनहरा के पास दो बाईक के आमने सामने के टक्कर में चार घायल व तीन की मरने की सूचना।

बेलीपार थाना क्षेत्र के गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्योन्हरा गाव के पास दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़े, मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों में तीन की हुयीं मौके पर मौत वही तीन अन्य हुये गंभीर रूप के घायल, सूचना सुन मौके पर पहुँची पीआरवी 348 की पुलिस उमेश यादव तथा बांसगांव क्षेत्राधिकारी बी पी सिंह, व बेलीपार थाना प्रभारी एएसआई महेन्द्र मिश्र ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल।