देवरिया में काफी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं -- वेंकटपति राजू पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 2 अगस्त 2018।देवरिया में काफी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं बस उनको मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है जिससे उसको सराहा जा सकता है उक्त बातें देवरिया जनपद रविंद्र किशोर साहू स्टेडियम में क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए कार्यक्रम में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटपति राजू ने प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि कि देवरिया जनपद में काफी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं लेकिन जनपद में खेलों को बढ़ावा देने के मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है जिसके चलते तमाम प्रतिभाएं दूसरे राज्यों में पलायन कर अपनी प्रतिभा बिखेरने का काम करते हैं श्री राजू ने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी गोरखपुर के थे लेकिन वह इंदौर से ट्रेनिंग कर भारतीय क्रिकेट के सितारे बने आज के समय में भी वर्तमान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी देवरिया जनपद के ही रहने वाले हैं लेकिन मूलभूत सुविधाएं ना मिलने के कारण वे नागपुर मे रहकर क्रिकेट की बारीकी सीखी और आज भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में हैं उन्होंने बताया कि अधिकांश खिलाड़ी गरीब परिवार से ही आते हैं बस उनको सुविधाएं देकर सराहने की जरूरत है उन्होने उन्होंने कहा कि जनपद में एक ही स्टेडियम एक ही स्टेडियम के अंदर एक साथ कई खेल होते हैं जबकि अलग-अलग खेलों के अलग-अलग मैदान की अलग-अलग मैदान की आवश्यकता है चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बच्चों क्रिकेट के बारीकियों के बारे में बताया और लोकप्रिय और बड़े खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी को बच्चों के सामने रखा और बताया कि कोई भी बिना मेहनत के सफल नहीं होता अच्छा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है देवरिया जनपद में फिर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काफी व्यस्त उत्तम टाइम रहता है लेकिन मौका मिलने पर मैं फिर एक बार चार दिवसीय कार्यक्रम में आने की कोशिश करूंगा।