5 लाख का अनोखा बकरा सलमान , जिसके ऊपर लिखा है अल्लाह
अमित कुमार की गोरखपुर से रिपोर्ट
अनोखा बकरा / 5 लाख का सलमान |
गोरखपुर 21 अगस्त 2018 ।। 5 लाख का सलमान,गोरखपुर में अनोखा बकरा, बकरे के बदन पर अल्ला, जी सुन कर आप को हैरान होने की जरूरत नहीं है, इस बकरे का नाम सलमान है, और इस सलमान की कीमत 5 लाख है, गोरखपुर के सडको पर गोरखपुर के मंडी में इन दिनों सलमान के ही चर्चे शुमार है ।
22 अगस्त को ईद-उल-अजहा त्यौहार है, जो तीन दिन यानी 22, 23 व 24 अगस्त तक चलेगा । कुर्बानी के जानवरों के बाजार में तेजी आ रही है। हैसियत वाले बकरा खरीद रहे हैं,हर बार की तरह इस बार भी कुछ खास बकरे अपने वजन व खूबसूरती से कुछ ज्यादा कीमत की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहे है । उर्दू बाजार जामा मस्जिद पर तो मेला सज रहा है, लेकिन इन सबसे अलग हट कर अगर कोई बकरा लोकप्रिय हुआ है, तो वो है, 5 लाख का सलमान । जी हां, जाहिदाबाद मछली दफ्तर गोरखनाथ के पास रहने वाले मो. मैनुद्दीन व मो. निजामुद्दीन का बकरा सलमान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । पूरा मोहल्ला बकरे को प्यार से सलमान बुलाता है,बकरे के गर्दन के नीचे कुदरती तौर पर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ है। इस वजह से इसकी कीमत पांच लाख रुपया लगायी गयी है, गोरखपुर का यह सबसे महंगा बकरा है, इस बकरे को खरीदने कई लोग आ चुके हैं,अभी तक इसको खरीदने के लिए उच्चतम रेट दो लाख पचहत्तर हजार रुपया लगा है, सफेद-काले कलर (चित्तीदार) का यह बकरा 50-60 किलो वजन का बताया जा रहा है, अल्लाह लिखा होने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गयी है। मो. निजामुद्दीन ने बताया कि यह बकरा वह छोटे काजीपुर से बाइस माह पहले लाये थे। तब नहीं पता था कि इसके शरीर पर 'अल्लाह' लिखा हुआ है। एक दिन अम्मी नमाज पढ़ रही थी, तो जब उन्होंने सलाम फेरा तो उनकी नजर बकरे पर अरबी में 'अल्लाह' लिखे शब्द पर गयी उन्होंने घर के सभी लोगो को बुलाया फिर तो सब चकित हो गए। उसी रोज से बकरा सलमान की वैल्यू बढ़ गयी, उन्होंने बताया कि यह बकरा टॉफी, अंकल चिप्स, चना, फल-फ्रुट बहुत चाव से खाता ह, खैर। यह बकरा पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ|
इस बकरे के मालिक मैनुद्दीन ने इसके रहन सहन के थाट बांट में कोई कमी नही छोड़ी है । इस सलमान के ठाठ को देख कर आप भी चकित रह जायेंगे, जहा आज के समय में किसी के सर पर छत नहीं है, खाने को दो जून की रोटी मयसर नहीं होती, वही इस सलमान को रहने के लिए घर सोने के लिए एक पलंग और बिस्तर मिला है, साथ ही पुरे घर में घुमने की आजादी,खाने की आजादी, ये सलमान आज इस घर के लिए किसी औलाद से कम नहीं है, और शायद यही वजह है, कि इस पर प्रतिदिन दो सौ से लेकर ढाई सौ रूपये खर्च किये जाते है, और जैसे इन लोगो को ये पता चला कि इस बकरे पर अल्ला लिखा है,तब से ये उसे अल्ला का रहमो करम मान कर उसकी सेवा उसी प्रकार से करने लगे, और यही वजह है, कि आज इसकी कीमत सबसे ज्यादा यानी 5 लाख लगाई गई है, पैरो में बंधे घुंघुरू नूमे पायल की आवाज से लोग खुद बी खुद इसे देखने के लिए रुक जाते है |
स्थानीय निवासी फय्जल अंसारी ने बताया कि 5 लाख का सलमान जो भी सूना चकित रह गया, क्योकि इतना महंगा बकरा अभी तक गोरखपुर में कभी नहीं बिका है,और इसके बदन पर अल्ला लिखे होने के वजह से और पैरो में घुंघरू नूमे पायल की खन खन की वजह से लोग इसे देख रुक जाते है, और इसे नजदीक से देख अल्ला का आशीर्वाद मानते है,निश्चित रूप से आज गोरखपुर का ये सलमान लोगो के लिए कौतुहल का विषय बन गया है |