खगड़िया एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजारी बदमाश प्रभाष

- 5 अगस्त 2018 ।।
- नवगछिया सहित कोशी दियारा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने पचास हजार रूपये के इनामी अपराधी प्रभाष यादव को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कुख्यात प्रभाष यादव की गिरफ्तारी कहारपुर स्थित उनके बासा से की गयी ।
खगड़िया की एसपी निधी रानी ने बताया कि प्रभाष यादव पर नवगछिया, मधेपुरा सहित कटिहार जिले में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. प्रभाष यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत बडी कामयाबी मानी जा रही है. प्रभाष यादव मूल रुप से भागलपुर के झंडापुरका रहनेवाला है. प्रभाष की लंबे अर्से से तलाश थी ओर वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था ।
खगड़िया एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजारी बदमाश प्रभाष
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 05, 2018
Rating: 5
