बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्या : 15 माह में 85 हज़ार से अधिक सड़के हुई गड्ढा मुक्त

- लखनऊ 5 अगस्त 2018 ।।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने रविवार को कहा कि लोक निर्माण विभाग ने पिछलीे 15 महीनों में उत्तर प्रदेश की करीब 85 हजार से अधिक सड़कों को गड्ढामुक्त किया है. यही नहीं पिछले 15 महीनों में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के लिए समस्त श्रेणी के 37000 किलोमीटर नवीनीकरण किया. केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम द्वारा 939 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं 4350 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ थे. अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में आयोजित समारोह में केशव मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, अनजुड़ी बसावट योजना और पीडब्ल्यूडी की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 15 महीने में लगभग 5700 ग्राम/बसावटों के लिए लागत 4350 करोड़ स्वीकृतियाँ मिलीं. पहली बार इतने कम समय में इतनी अधिक ग्रामों/बसावटों को जोड़ने की स्वीकृति/संसाधनों की व्यवस्था की गई ।यही नहीं वर्ष 2017 के 24 मेधावी छात्रों के घरों तक सड़क बनाई गई. इसके अलावा 2018 में 88 मेधावी छात्रों के घरों तक सड़क को गौरव पथ के रूप में विकसित किए जाने की योजना लागू की. उन्होंने कहा कि आज के समारोह में 1 करोड़ से अधिक लागत की 76 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है. वहीं 1 करोड़ रुपए से कम लागत की 362 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया ।
केशव मौर्य ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक साथ 15.42 किलोमीटर लम्बाई की 4 एलिवेटेड हाईवे स्वीकृत की गई है, जिनका आज शिलान्यास हो रहा है. इसके निर्माण से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की गम्भीर समस्या का समाधान होगा. साथ ही समय व ईंधन की बचत, पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे. गांववासियों के रहन-सहन व जीवनशैली को बेहतर करने की दिशा में बढ़ते हुए दो लेन मार्गों के दोनों ओर 250 से अधिक आबादी की बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने पर काम किया जा रहा है ।
बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्या : 15 माह में 85 हज़ार से अधिक सड़के हुई गड्ढा मुक्त
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 05, 2018
Rating: 5