Breaking News

राजस्थान के चुरू में इंसानियत हुई शर्मसार , युवती को बंधक बना कर 11 लोगो ने किया दुष्कर्म

पहले बहला फुसलाकर भगाया , दुष्कर्म किया , शादी की फिर हुआ फरार
गांव के युवक ने साथी के साथ किया दुष्कर्म, फिर पांच लाख में बेचकर हुए फरार
खरीदार ने साथियो संग 7 दिनों तक किया गैंगरेप 


चुरू राजस्थान 26 अगस्त 2018 ।।

चूरू जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां 18 साल की एक युवती को न केवल पांच लाख रुपए में बेचा गया, बल्कि उसके साथ एक दो नही 11 लोगो द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया । इस संबंध में चूरू महिला थाने में 7 नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है ।

युवती चूरू जिले की सादुलपुर इलाके की रहने वाली है । उसे 23 जुलाई को सादुलपुर के बीन्जावास निवासी मनोज कुमार शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । युवती ने जब शादी का दवाब दिया तो मनोज ने जोधपुर के आर्य समाज में उससे शादी कर ली और उसे लेकर सादुलपुर आ गया । वहां मनोज युवती को सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़कर फरार हो गया ।
सादुलपुर से चूरू पहुंची युवती को रेलवे स्टेशन पर उसी के गांव का संजय नाई और हरियाणा का राजकुमार मिले । वे उसे बेहोश कर हरियाणा के फतेहाबाद ले गए । वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे पांच लाख रुपये में संदीप धाणक को बेच दिया । संदीप धाणक पीड़िता को फतेहाबाद के एक मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । फिर नशे का इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर बंधक बना लिया. देर रात को संदीप के साथी राकेश, सीताराम और टिंकू ने पीड़िता से बारी-बारी से दुष्कर्म किया । इसके बाद यह सिलसिला 7 दिनों तक जारी रहा ।
पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर चूरू पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर राजकीय भरतिया अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया है । मामले की जांच डीएसपी महेन्द्र पारीक कर रहे हैं ।