Breaking News

सीएम सिटी गोरखपुर में एस्मा लगने के बाद भी लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी

स्लग -  एस्मा लगने के बाद भी लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी
रिपोर्टर - अमित  कुमार 
दिनांक - 04 -07 -2018 
लोकेशन - गोरखपुर 

एंकर--- राज्य सरकार ने राजस्व लेखपालों की हड़ताल छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दी है। हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के तहत कार्रवाई होगी। राजस्व विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश का अनुपालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल पर जाने वाले लेखपालों के विरुद्ध अधिनियम के तहत बगैर वारंट जारी कराए गिरफ्तारी, निलंबन और छह माह की जेल तथा आर्थिक दंड की कार्रवाई की जा सकती है।इसके बावजूद सीएम सिटी गोरखपुर में ही लेखपालों ने हड़ताल को जारी रखकर सरकार को यह संदेश दिया है कि हम लोग पीछे हटने वाले नही है ।

वीओ---गौरतलब है कि उप्र लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर तीन जुलाई से कामकाज का संपूर्ण बहिष्कार कर प्रदेश भर के  तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर  रहे है तीन जुलाई से इनका  धरना प्रदर्शन जारी है और इनके ऊपर एस्मा लगाए जाने के बाद भी आज भी तहसीलों जारी है इसी क्रम  में गोरखपुर में तहसील मे एस्मा लगने के बावजूद सभी लेखपाल आज काम काज ठप करके धरना दे रहे है। लेखपालों की हड़ताल को एस्मा के तहत प्रतिबंधित किये जाने पर संघ के गोरखपुर के लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार पंकज ने   कहा है कि किसी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के दबाव में आंदोलन वापस नहीं होगा। अपनी मांगें पूरी न होने तक प्रदेश के 32 हजार लेखपाल जेल जाने से लेकर किसी भी दमनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा इस लड़ाई में प्रदेश सरकार  जीतती है या लेखपाल संघ जहा एक तरफ लेखपालों के आंदोलन को दबाने के लिए एस्मा लगा रही है वही लेखपाल भी अपना आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है फ़िलहाल इस लड़ाई का नतीजा जो भी आये  नुकसान  जनता का हो रहा  जिनका निवास प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र इनके हड़ताल  वजह से रुका हुआ है,इन प्रमाण पत्रों  कारण किसी की नौकरी फसी है तो किसी  एडमिशन 

बाइट ---दिनेश कुमार पंकज, तहसील अध्यक्ष जिला  लेखपाल संघ