Breaking News

लखनऊ: पॉलिथीन बंद होने से नाराज कारोबारियों ने किया विरोध प्रदर्शन



      22 जुलाई 2018 ।।
      एक तरफ जहां योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में पॉलीथिन बैन कर दिया है । छापेमारी कर प्रतिबंधित पालीथिन जब्‍त की जा रही है तो वहीं लखनऊ के अमीनाबाद में पॉलिथीन, थर्माकोल और प्लास्टिक के बर्तनों का कारोबार करने वाले कारोबारियों ने विरोध्‍ा करना शुरू कर दिया है । कारोबारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करके सरकार के इस आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
      इस बाबत उत्‍तर प्रदेश ट्रेड वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष रवि जैन ने बताया कि सरकार ने पॉलिथीन पर जो प्रतिबंध लगाया है  उनका एसोसिएशन भी इस फैसले का स्वागत करते है, लेकिन सरकार ने प्लास्टिक के और थर्माकोल के उत्पादों पर जो रोक लगाई है वह ठीक नहीं है । यह प्लास्टिक व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न है । सरकार के इस फैसले से करीब 2000 फैक्ट्री, उनके हजारों कर्मचारी, दुकानदार,फेरीवाले समेत लाखों लोग इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से बेरोजगार हो जाएगे । इनकी बैकों की देनदारियों का क्या होगा ।ऐसे  में  सरकार इन व्‍यापारियों को कोई विकल्‍प सुझाए ।