Breaking News

सीएम सिटी गोरखपुर में कांग्रेसियों ने बड़बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का फूंका पुतला

गोरखपुर...

रिपोर्ट..अमित कुमार



स्लग- भाजपा विधायक के बयान का विरोध .

एंकर--बलिया के भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने  एक कार्यक्रम में रेप जैसे मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा  की अगर भगवान राम खुद धरती पर उतर  अये  तो भी रेप की घटनाओं को नहीं रोक सकते , 
उनके इस बयान की  चौतरफा आलोचना शुरू हो गयी और लोगो का  विरोध जताना शुरू कर  दिया, गोरखपुर  ,में भी भाजपा विधायक के इस बयान  विरोध शुरू हो गया ,गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इस बयान का विरोध जताते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का पुतला फुका और जमकर नारेबाजी,और कहा  की ऐसे विधायक को पार्टी से निकाल देना चाहिए  !

बाइट--अनवर हुसैन ,कांग्रेसी नेता