महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, ये है LPG की नई दरें

सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.71 रुपये महंगा हो गया है जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपये बढ़ा दी गई है. एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय दरों में तेजी और रुपये में गिरावट इसकी वजह बताई गई है.खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि, दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत शनिवार मध्य रात्रि से 493.55 रुपये हो जायेगी ।।तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पिछले महीने के औसत बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर एलपीजी की कीमत में संशोधन करती हैं.।बयान में कहा गया है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम पर जीएसटी की गणना से इसके दाम बढ़े हैं. ग्लोबल बाज़ार में दाम बढ़ने से बिना- सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 55.50 रुपये बढ़ जाता है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ जाएगी.।इंडियन ऑयल ने बयान में कहा , " बाक़ी बचे 52.79 रुपये (55.50-2.71 रुपये) ग्राहकों को क्षतिपूर्ति के रूप में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस प्रकार , जुलाई 2018 में ग्राहकों के बैंक खातों में सब्सि़डी ट्रांसफर बढ़कर 257.74 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है, जो कि जून 2018 में 204.95 पैसे प्रति सिलेंडर था . इस प्रकार सब्सिडी वाले एलपीजी ग्राहक एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि से सुरक्षित हैं । सब्सिडी वाले आम उपभोक्ता को साल में 14.2 किलो के 12 सिलेंडर सब्सिडी के तहत मिलते हैं. इसके बाद उन्हें बाजार कीमत या बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदना होता है ।
महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, ये है LPG की नई दरें
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 01, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 01, 2018
Rating: 5

