Breaking News

धरती माता करे पुकार, बच्चे कम पर पेड़ हजार


पेड़ों से आती हरियाली, मत करो धरा जंगल से खाली

 अगली पीढ़ी रहेगी जिंदा ,जो हो पेड़ और परिंदा
सुल्तानपुर (ब्यूरो)
 इन गगनभेदी नारों के साथ मंगलवार प्रातः 6:30 बजे गोमती मित्र मंडल और वन विभाग के संयुक्त संयोजन और सहयोग से श्री सीता कुंड धाम पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया, समस्त कार्यक्रम गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री ए के द्विवेदी जी के संयुक्त संयोजन और निर्देशन में सेक्शन ऑफिसर श्री डीके यादव  जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ..
प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक गोमती मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने श्राद्ध स्थल पर श्रमदान करके पूरी भूमि को वृक्षारोपण के लिए तैयार किया ,गड्ढे खोदे गए, ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई ,ताकि पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण और उन को जिंदा रखने के लिए भी प्रयास हो.
 7:00 बजे के बाद जब सभी सदस्य श्री ए के द्विवेदी जी के साथ वृक्षारोपण के लिए चले तो  एकबारगी पूरा माहौल हरा भरा हो गया ,रोपे गए पौधों में नीम, पीपल ,पाकड़ ,कदम, जामुन, आम ,बालम खीरा ,आदि थे,,
 वृक्षारोपण के पश्चात श्री ए के द्विवेदी जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए सभी से निवेदन किया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया, गोमती मित्र मंडल की इस मुहिम में विश्व हिंदू महासंघ एवं हिंदू युवा वाहिनी का भी सहयोग रहा, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह एवं हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी आशीष सिंह के संयुक्त संयोजन में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए रुद्राक्ष के पेड़ को रोपा गया,सभी लोगों ने वन विभाग के सहयोग की एक स्वर से प्रशंसा करते हुए द्विवेदी जी को कुछ दिन तक सुल्तानपुर में रहने के लिए प्रार्थना की .
पूरे कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ -साथ मदन सिंह,डा.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,रमेश माहेश्वरी,राजेंद्र शर्मा,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,राजकरण गौतम रामेन्द्र सिंह,दाऊ कसौंधन,दीपक,बिपिन सोनी,देवेंद्र विक्रम ,रामकुमार ,अमित आदि की उपस्थिति रही