Breaking News

बलिया :-बीएमएस चिकित्सक दोषमुक्त , इंटीग्रल मेडिकल एसोसिएशन ने जताई खुशी , बाढ़ के समय संक्रामक बीमारियों का करेंगे निःशुल्क इलाज



इंटीग्रल मेडिकल एसोसिएशन बलिया संक्रामक बीमारियों का करेगा निःशुल्क इलाज
प्रभावित गांवों में जाकर करेगा इलाज
बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिये की घोषणा
बलिया 26 जून 2018 ।
   अपने साथी चिकित्सक डॉ पीपी गुप्ता के अदालत द्वारा दोषमुक्त किये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए आगामी बाढ़ में होने वाली संभावित बीमारियों से आमजन को बचाने के लिये  इंटीग्रल मेडिकल एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपनी योजनाओं को बताया ।
आगामी बाढ़ के मौसम को देखते हुए जिसमे प्रभावित गांवों में संक्रामक बीमारियों के चलते महामारी फैल जाती है और कई लोगो की जान चली जाती है , को रोकने के लिये आईएमए बलिया ने कमर कस ली है । संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि बाढ़ के समय होने वाली संक्रामक बीमारियों का इलाज हम लोगो ने मुफ्त में करने का निर्णय किया है । सूचना मिलते ही हमारे चिकित्सको की टीम प्रभावित गांव में जाकर इलाज करने के साथ दवा देगी जो निःशुल्क होगी । श्री सिंह ने कहा कि इसके लिये दिन रात कभी भी हम लोगो से संपर्क किया जा सकता है । साथ ही यह भी कहा कि बरसात के मौसम में खान पान पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । अधिकतर बीमारियों की जड़ में पीने का पानी होता है और हमारे जनपद में वाटर लेवल दूषित और आर्सेनिक युक्त भी है , ऐसे में सावधानी के लिहाज से आरओ का पानी पीना लाभदायक होगा । आर्सेनिक की मात्रा नदियों के किनारे स्थित गांवो में ज्यादे है । संक्रामक बीमारियों के होने पर मोबाइल न 9415829788 , 9450175656 ,7800469538, 9450174509 पर सूचना दी जा सकती है । इसके साथ ही लाइफ लाइन अस्पताल के संचालक डॉ परमात्मा प्रसाद गुप्ता के ऊपर जो सीएमओ बलिया द्वारा द्वेषवश एफआईआर कराकर जेल भेजवा दिया गया था ,के कोर्ट से बाइज्जत बरी होने पर आईएमए बलिया खुशी व्यक्त करता है और आशा करता है कि जिला प्रशासन और सीएमओ फिर किसी चिकित्सक को गलत रिपोर्ट के आधार पर जेल नही भिजवाएंगे । इस प्रेस वार्ता में डॉ पीपी गुप्ता ,डॉ मनोज सिंह,डॉ के के सिंह,डॉ अरविन्द कुमार सिंह,डॉ आरएन सिंह, वीरबहादुर शर्मा मौजूद रहे ।