बलिया :- सदर तहसील के सोहांव ब्लाक के बसंतपुर के लेखपाल की घूस लेने का वीडियो वायरल
बलिया 25 जून 2018 ।।
बलिया जनपद के बैरिया तहसील के कानूनगो और लेखपाल का नापी से पहले जतरा बनाने के वायरल वीडियो का प्रकरण अभी शांत भी नही हुआ था कि अब बलिया सदर तहसील के एक लेखपाल साहब का पांच सौ रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हो गया है । घटना सोहांव ब्लाक के बसंतपुर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल अनिल राम से सम्बंधित है । पीड़ित दुर्गेश राय ने शिकायती पत्र के साथ इस वीडियो को जिलाधिकारी बलिया को देने की बात कही है । वीडियो देखने से साफ है कि लेखपाल मोलभाव करके काम करते है । दुर्गेश राय ने आरोप लगाया है कि अपने इस क्षेत्र में तैनाती के दौरान अनिल राम ने गरीब और अनपढ़ लोगो का खूब शोषण किया है और लाखों रुपये की वसूली की है ।
बलिया जनपद के बैरिया तहसील के कानूनगो और लेखपाल का नापी से पहले जतरा बनाने के वायरल वीडियो का प्रकरण अभी शांत भी नही हुआ था कि अब बलिया सदर तहसील के एक लेखपाल साहब का पांच सौ रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हो गया है । घटना सोहांव ब्लाक के बसंतपुर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल अनिल राम से सम्बंधित है । पीड़ित दुर्गेश राय ने शिकायती पत्र के साथ इस वीडियो को जिलाधिकारी बलिया को देने की बात कही है । वीडियो देखने से साफ है कि लेखपाल मोलभाव करके काम करते है । दुर्गेश राय ने आरोप लगाया है कि अपने इस क्षेत्र में तैनाती के दौरान अनिल राम ने गरीब और अनपढ़ लोगो का खूब शोषण किया है और लाखों रुपये की वसूली की है ।