बलिया :- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का बुधवार को बलिया दौरा , पार्टी कार्यालय पर करेंगे समीक्षा बैठक
बलिया । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा नरेश उत्तम पटेल बुधवार को बलिया आ रहे है । श्री पटेल जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करेंगे । इसके बाद एक समीक्षा बैठक के माध्यम से संगठन की तैयारियों को परखेंगे । साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे । प्रदेश अध्यक्ष के बलिया आगमन से सपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है । इस समीक्षा बैठक में जनपद के सभी वर्तमान और पूर्व विधायको , विधान परिषद सदस्य , जिला पंचायत अध्यक्ष , ब्लाक अध्यक्षो के साथ ही पूर्व प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को शामिल होने का निर्देश है (सूत्रों के हवाले से ) ।