बलिया :- जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने खुद सांसद भरत सिंह ने कसी कमर , अधिकारियों संग किया दौरा , दिया निर्देश
बलिया नगर पालिका परिषद के काजीपुरा मे जल निकाशी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद भरत सिहं एवं जिलाधिकारी भवानी सिहं खगारौत ने काजीपुरा का निरीक्षण किया मौके पर पहुंचे सांसद भरत सिहं ने कहा कि यहाॅ की जल निकासी से निजात दिलाना मेरी पहली प्रथमिकता है ।बिजली ,पानी ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओ पर आपका अधिकार है ।मै आपका सेवक हूं ।सांसद ने निवासियों को तत्काल राहत कार्य कराने का आशवासन दिया ।जिलाधिकारी भवानी सिहं खगारौत ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कल सुबह से कार्य शुरू करा कर मुझे और सांसद जी को अवगत कराए । सभासद भोला खान और वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर खाॅ ने जनता की इस बिकट समस्या से निजात दिलाने के इस प्रयास के लिये सांसद भरत सिंह और जिलाधिकारी बलिया को धन्यबाद दिया ।इस मौके पर मुख्य रूप से -अपर जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी ,डाॅ अरूण सिहं गामा,अरुण सिहं बन्टू,अकबर खां,असलम,कमलेश सिहं,धर्मेन्दर सिहं,अनिल पाणडे,शैलेश पाणेड,समीप ठाकुर,विमलेश ठाकुर,दीपक ,मुन्ना ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया है प्रयास
नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने इस जल निकासी की समस्या के हल के लिये शपथ लेने के बाद से ही दौड़ भाग शुरू कर दिया था । श्री समाजसेवी इसके लिये बलिया के लोकप्रिय सांसद भरत सिंह से इस संबंध में कई बार मिलकर और लिखित रूप से समस्या से जनता जनार्दन को निजात दिलाने के लिये अनुरोध कर चुके है । माननीय सांसद जी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या को दूर करूँगा । आज अधिकारियों संग सांसद जी का यह दौरा दिये गये वादे के परिपेक्ष्य में है । यही नही अध्यक्ष समाजसेवी ने रेल राज्य मंत्री माननीय मनोज सिन्हा जी को भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिये मिलकर पत्रक दिया था । बता दे कि काजीपुरा , हरपुर, सतनी सराय , अमृतपाली , मिड्ढी आदि कुल 14 मुहल्ले लो वाटर लेवल जोन में है । इन मुहल्लों के पानी का निकास रेलवे लाइन के किनारे के गड्ढो में होता था । अब जब डबल लाइन और वाशिंग पीट का निर्माण कार्य रेलवे द्वारा कराया जा रहा है , रेलवे ने इन गड्ढो को भर दिया है । गड्ढो के भर जाने से इन मुहल्लों के गन्दे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है । आलम यह है कि नगर पालिका को पम्पिंग सेट लगाकर पानी निकालना पड रहा है । अभी जब यह हालात है तो बरसात में क्या होगा सोचकर ही धड़कने तेज हो जा रही है । लोगो ने दुआ मांगनी शुरू कर दी है कि यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाय ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया है प्रयास
नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने इस जल निकासी की समस्या के हल के लिये शपथ लेने के बाद से ही दौड़ भाग शुरू कर दिया था । श्री समाजसेवी इसके लिये बलिया के लोकप्रिय सांसद भरत सिंह से इस संबंध में कई बार मिलकर और लिखित रूप से समस्या से जनता जनार्दन को निजात दिलाने के लिये अनुरोध कर चुके है । माननीय सांसद जी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या को दूर करूँगा । आज अधिकारियों संग सांसद जी का यह दौरा दिये गये वादे के परिपेक्ष्य में है । यही नही अध्यक्ष समाजसेवी ने रेल राज्य मंत्री माननीय मनोज सिन्हा जी को भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिये मिलकर पत्रक दिया था । बता दे कि काजीपुरा , हरपुर, सतनी सराय , अमृतपाली , मिड्ढी आदि कुल 14 मुहल्ले लो वाटर लेवल जोन में है । इन मुहल्लों के पानी का निकास रेलवे लाइन के किनारे के गड्ढो में होता था । अब जब डबल लाइन और वाशिंग पीट का निर्माण कार्य रेलवे द्वारा कराया जा रहा है , रेलवे ने इन गड्ढो को भर दिया है । गड्ढो के भर जाने से इन मुहल्लों के गन्दे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है । आलम यह है कि नगर पालिका को पम्पिंग सेट लगाकर पानी निकालना पड रहा है । अभी जब यह हालात है तो बरसात में क्या होगा सोचकर ही धड़कने तेज हो जा रही है । लोगो ने दुआ मांगनी शुरू कर दी है कि यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाय ।