Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया :-खेत से साढ़ को भगाते वक्त आया हार्ट अटैक युवक की मौत

सिकन्दरपुर। थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में साड़ को दौड़ाते समय थक कर जमीन पर गिर जाने से हार्ट अटैक के चलते दीपक कुमार यादव(20)की मौत हो गई। दीपक अपने खेत के एक भाग में धन का बेहन डाला था। काफी देर से एक साड़ उसका बेहन चर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दीपक ने सांड को दौड़ाना शुरू कर दिया। क़रीब बीस मिनट तक लगातार सांड के पीछे दौड़ते रहने से दीपक बुरी तरह से थक कर एक खेत में गिर गया। जिससे हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हो गई।