सिकन्दरपुर बलिया :- प्रखर समाज सेवी स्वर्गीय गुलाब राजभर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
गोपाल प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट
सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के डाक बंगला के मुख्य गेट पर स्वर्गीय गुलाब राजभर के प्रतिमा का अनावरण राम जतन राजभर विधान परिषद सदस्य ने बुधवार दोपहर को पुरे विधि विधान से पूजा करने के बाद मूर्ति का अनावरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम जतन राजभर विधान परिषद सदस्य रहे व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,छोटेलाल राजभर पूर्व विधायक, संग्राम सिंह यादव सपा जिलाध्यक्ष बलिया,सुधीर पासवान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिया रहे,मुख्य संयोजक के रूप मे श्री गुरुज लाल राजभर व सह संयोजक सुरेन्द्र राजभर रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे सभी को संबोधित करते हुए स्वर्गीय गुलाब राजभर के जीवन के अनेकानेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला,और कहा कि हमे गुलाब राजभर जी के आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए,वो हमेशा गरीबों और दुर्बलों के लिये आजीवन लड़ते रहे,हमे उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री मुन्नीलाल राजभर,लाल बहादुर राजभर,दया शंकर राजभर,पंडित हरेराम राजभर,जनार्दन राजभर,भोजपुरी भूषण राष्ट्र कवि नंद जी नन्दा,देवशरण राजभर,नन्दलाल राजभर, दिनेश राजभर,बीरबल राजभर, रवि यादव जिला पंचायत सदस्य आदि लोगों ने अपने विचारों को रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने किया।