नाऊपुरवा हरदोई :- जहां आज भी ढिबरी युग मे रहते है लोग , पोल है पर तार नही खिंच रहा बिजली विभाग
आजादी के बाद भी बिजली जैसी
सुविधाओं से वंचित ग्राम नाऊपुरवा
घर घर बिजली और डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को पलीता लगाता हरदोई का बिजली विभाग
हरदोई 28 जून 2018 ।।जहां एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर नाउ पुरवा मजरा दयालपुर विकासखंड हरपालपुर जिला हरदोई आज भी दीपक की रोशनी में जीने को मजबूर है ।आजादी के बाद भी आज तक बिजली से वंचित है जिसकी शिकायत अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग व जिलाधिकारी महोदय को की जा चुकी है लेकिन गांव में खंबे लगे होने के बावजूद भी आज तक बिजली का काम आगे नहीं बढ़ पाया है । प्रधानमंत्री के लाख प्रयास करने के बावजूद भी जिला स्तरीय अधिकारी कामचोरी से बाज नहीं आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम सभा निवासी है मिली जानकारी के अनुसार बिजली की चाहत रखने वाले ग्रामवासियों के पास जब बिजली विभाग का एक कर्मचारी ग्राम सभा वासियों के पास पहुंचा यह कहते हुए की चंदा डालकर आप पैसे की व्यवस्था कर लीजिए तभी जाकर गांव में बिजली आ पाएगी । जिसके चलते ग्राम प्रधान और गांव के सभी सदस्यों ने करीबन ₹30000 उस बिजली विभाग के तथाकथित कर्मचारी को दे दिया जिसके बाद आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है । अब गांव वालेे उसको दीया लेकर ढूंढ रहे है । ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या ऐसे ही सुस्त,लापरवाह प्रशासन के सहारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को साकार किया जा सकता है । जब गांव में बिजली ही उपलब्ध नहीं होगी तब डिजिटल इंडिया और घर घर बिजली जैसे सपनों को कैसे साकार कर पाएगी सरकार यह यक्ष प्रश्न खड़ा है ।
सुविधाओं से वंचित ग्राम नाऊपुरवा
घर घर बिजली और डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को पलीता लगाता हरदोई का बिजली विभाग
हरदोई 28 जून 2018 ।।जहां एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर नाउ पुरवा मजरा दयालपुर विकासखंड हरपालपुर जिला हरदोई आज भी दीपक की रोशनी में जीने को मजबूर है ।आजादी के बाद भी आज तक बिजली से वंचित है जिसकी शिकायत अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग व जिलाधिकारी महोदय को की जा चुकी है लेकिन गांव में खंबे लगे होने के बावजूद भी आज तक बिजली का काम आगे नहीं बढ़ पाया है । प्रधानमंत्री के लाख प्रयास करने के बावजूद भी जिला स्तरीय अधिकारी कामचोरी से बाज नहीं आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम सभा निवासी है मिली जानकारी के अनुसार बिजली की चाहत रखने वाले ग्रामवासियों के पास जब बिजली विभाग का एक कर्मचारी ग्राम सभा वासियों के पास पहुंचा यह कहते हुए की चंदा डालकर आप पैसे की व्यवस्था कर लीजिए तभी जाकर गांव में बिजली आ पाएगी । जिसके चलते ग्राम प्रधान और गांव के सभी सदस्यों ने करीबन ₹30000 उस बिजली विभाग के तथाकथित कर्मचारी को दे दिया जिसके बाद आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है । अब गांव वालेे उसको दीया लेकर ढूंढ रहे है । ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या ऐसे ही सुस्त,लापरवाह प्रशासन के सहारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को साकार किया जा सकता है । जब गांव में बिजली ही उपलब्ध नहीं होगी तब डिजिटल इंडिया और घर घर बिजली जैसे सपनों को कैसे साकार कर पाएगी सरकार यह यक्ष प्रश्न खड़ा है ।