मुम्बई :- चार्टर्ड प्लेन क्रैश , पायलट समेत 5 की गई जान
मुंबई के घाटकोपर में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत

- मुम्बई 28 जून 2018 ।।
आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित घाटकोपर में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन के रिहायशी इलाके में क्रैश होने के चलते जान-माल की बड़ी हानि की आशंका है. वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच गई थीं. इस घटना में 5 लोग मारे गए हैं. जिसमें 4 हवाई जहाज में सवार थे वहीं मारे जाने वालों में एक शख्स पैदल रास्ते पर जा रहा था. घटना स्थल पर NDRF की टीम पहुंच और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया ।
पुलिस उपायुक्त (जोन -7) अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस , दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. एयरक्राफ्ट बतौर VT-UPZ किंग एयर C90 पंजीकृत है. बताया गया कि ये प्लेन टेस्टिंग के लिए जूहू एयरबेस से उड़ा था लेकिन यह घाटकोपर के सर्वोदय नगर में 1.30 बजे करीब क्रैश हो गया ।इस घटना पर डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा, 'UY एविएशन प्राइवेट लिमिटेड किंग Air C-90 एयरक्राफ्ट VT-UPZ का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया. ऑपरेटर ने एयरक्राफ्ट यूपी सरकार से खरीदा था. एयरक्राफ्ट में अपनी टेस्ट फ्लाइट के लिए जूहू हवाई अड्डे से टेक ऑफ किया था. जहाज पर 2 पायलट और 2 AME थे. हवाई जहाज में सवार सभी लोग और 1 अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना घाटकोपर मुंबई की है. जांच के लिए DGCA की एक टीम पहुंच रही है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो विस्तृत जानकारी देगा.'
पुलिस उपायुक्त (जोन -7) अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस , दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. एयरक्राफ्ट बतौर VT-UPZ किंग एयर C90 पंजीकृत है. बताया गया कि ये प्लेन टेस्टिंग के लिए जूहू एयरबेस से उड़ा था लेकिन यह घाटकोपर के सर्वोदय नगर में 1.30 बजे करीब क्रैश हो गया ।इस घटना पर डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा, 'UY एविएशन प्राइवेट लिमिटेड किंग Air C-90 एयरक्राफ्ट VT-UPZ का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया. ऑपरेटर ने एयरक्राफ्ट यूपी सरकार से खरीदा था. एयरक्राफ्ट में अपनी टेस्ट फ्लाइट के लिए जूहू हवाई अड्डे से टेक ऑफ किया था. जहाज पर 2 पायलट और 2 AME थे. हवाई जहाज में सवार सभी लोग और 1 अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना घाटकोपर मुंबई की है. जांच के लिए DGCA की एक टीम पहुंच रही है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो विस्तृत जानकारी देगा.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)
मुम्बई :- चार्टर्ड प्लेन क्रैश , पायलट समेत 5 की गई जान
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 28, 2018
Rating: 5