Breaking News

जेएनसीयू के ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग कोर्स में कार्यशाला का आयोजन

 





 बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव एस. एल. पाल के मार्गदर्शन  में गृहविज्ञान विभाग के अंतर्गत ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग कोर्स की छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

माननीय कुलपति  ने कहा कि आज के समय में सौंदर्य एवं ग्रूमिंग केवल व्यक्तित्व निखारने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार एवं आत्मनिर्भरता का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यावहारिक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं, को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हैं तथा उन्हें समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में सहायता करते हैं।

उन्होंने कहा कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों, नवीन ट्रेंड्स एवं व्यावसायिक कौशल से परिचित कराती हैं, जिससे वे भविष्य में ब्यूटी एवं वेलनेस इंडस्ट्री में सफल करियर बना सकें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यशाला की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।l

कार्यशाल में छात्राओं ने दक्षिण भारतीय दुल्हन मेकअप,  बंगाली दुल्हन मेकअप ,पार्टी मेपअप, स्किन केयर, हेयर केयर, मेकअप तकनीक, , प्रोफेशनल ग्रूमिंग एवं ग्राहक प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई तथा छात्राओं को आधुनिक ब्यूटी टूल्स एवं उत्पादों के सही उपयोग की विधि भी सिखाई। अनुष्का, श्रुति, सीमा, दुर्गा तथा पुष्पा  छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

इस अवसर पर कोर्स की संयोजक डॉ० रंजना मल्ल  कहा कि ऐसे कोर्स एवं कार्यशालाएँ छात्राओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त बनाती हैं।

कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम  में निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा,  गृहाविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ सौम्या तिवारी  डॉ संध्या एवं डॉ० तृप्ति तिवारी उपस्थित रही।