Breaking News

सनातन समाज के लिए बना सनातन सर्टिफिकेशन सील

 





लखनऊ।।  "सनातन समाज हेतु सनातन सर्टिफिकेशन सील का क्यूंआर कोड बनाया गया"। यह जानकारी राष्ट्रीय सनातन समिति के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण गौड़ ने सियाराम रेस्टोरेंट, विशाल खण्ड, गोमतीनगर में आयोजित बैठक में दी।गोमतीनगर में सनातन के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों को मंगलौर से पधारे कॉर्डिनेटर गणेश सिनोये ने बताया कि सनातन समाज के मुख्य तत्वों यथा स्वच्छता, शुचिता और आवश्यकता अनुसार प्रोडक्ट्स की संपूर्ण जानकारी देने हेतु यह संबंधित संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण क्यूआर कोड बनाया गया है, जो उनके प्रमुख स्वागत द्वार पर लगाया जाता है ताकि सनातन समाज को अधिकृत व विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो जाए और वे निश्चिंत हो कर सेवाएं ले सके। इसके लिए टेक्निकल क्वालिफाइड टीम द्वारा सर्वे पश्चात ही पूर्ण संतुष्टि पश्चात् क्यूआर कोड जारी किया जाता है। राष्ट्रीय सनातन समिति के विधिक सलाहकार विनय कुमार सिंह ने क्यूआर कोड की तकनीकी जानकारी प्रस्तुत की।जबकि सनातन समिति के मीडिया सलाहकार अविरल आनंद ने कॉन्फ्रेंस को सराहनीय रूप से कॉर्डिनेट किया।




कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश सनातनी ने इसके लिए गणेश सिनोये का आभार व्यक्त करते हुए उनके और सभी सनातनी संगठनों की ओर से विश्वास दिलाया कि सभी इस पुनीत कार्य में भरसक सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर वृहद लखनऊ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रुप कुमार शर्मा ने गणेश सिनोये का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ये क्यूआर कोड सनातन समाज के लिए बहुआयामी और बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है। कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गगन शर्मा, लोक भारती के रामबदन दुबे, हिंदू जागरण मंच के राजेंद्र मिश्रा, विहिप के राम दयाल मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश सिंह, शिक्षक नेता प्रवेश श्रीवास्तव, व्यापारी नेता राजेश सोनी, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बॉबी गुप्ता, सावरकर विचार मंच के डॉ. महेश शर्मा, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद के कुलदीप सनातनी, वरिष्ठ वकील एस. एन. पांडेय, समाजसेवी रविन्द्र सिंह, जागरण मंच के राजेंद्र मिश्र, धर्म गुरु महेश्वर मिश्र, विवेक राजपूत पत्रकार, काजल अवस्थी सहित राष्ट्रीय सनातन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण राजकुमार पाठक, अनिल वर्मा, अमरेंद्र सहाय, सुरेश शर्मा, कमल शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, ओम गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


लक्ष्मण गौड़

राष्ट्रीय संयोजक

सनातन समिति 

​एवं सनातन विचार मंच

मोबाइल - 9307012615