Breaking News

नाबालिग की गुमशुदगी से उजागर हुआ शोषण का सिलसिला, 22 दिन बाद बरामद

 





गोरखपुर।।  जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला जांच आगे बढ़ने पर गंभीर अपराधों की श्रृंखला में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार किशोरी बीते करीब छह महीनों से अपनी मां के मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर शाहपुर क्षेत्र के एक 15 वर्षीय किशोर के संपर्क में थी। 1 जनवरी को उसी किशोर के बुलावे पर वह घर से निकली और उसके साथ तथा उसके एक साथी के साथ गीडा क्षेत्र के नौसड़ स्थित एक होटल पहुंची।

होटल में तीन रात ठहरने के बाद किशोर अचानक वहां से चला गया। इसके बाद किशोरी होटल में अकेली रह गई। आरोप है कि इसी दौरान होटल के संचालक और वहां के मैनेजर ने नाबालिग का शोषण किया और उसे धमकियों के बीच होटल में ही रोके रखा। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे दवाएं दी गईं। बाद में उसे बड़हलगंज क्षेत्र के एक स्पा सेंटर भेज दिया गया, जहां उससे काम कराने के बहाने दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप है।

स्पा सेंटर में भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद आरोपियों ने उसे नौसड़ क्षेत्र के एक अन्य होटल में ले जाकर छिपाकर रखा। इस बीच किशोरी के घर न लौटने पर परिजन परेशान थे और 5 जनवरी को गोरखनाथ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शुरुआती दिनों में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी।

जांच के दौरान पुलिस ने किशोरी की सोशल मीडिया गतिविधियों की जानकारी ली, तब परिजनों ने बताया कि वह अपनी मां का मोबाइल इस्तेमाल करती थी। सोशल अकाउंट की तकनीकी जांच में किशोरी के संपर्क में रहे किशोर का पता चला। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद होटल और अन्य ठिकानों का सुराग मिला।

लगभग 22 दिन बाद पुलिस ने नौसड़ स्थित होटल से किशोरी को सुरक्षित बरामद किया। बरामदगी के बाद किशोरी से पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आई। इसके आधार पर पुलिस ने होटल मालिक, होटल मैनेजर और स्पा सेंटर से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

किशोरी का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया है और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला नाबालिग के शोषण और मानव तस्करी की ओर संकेत करता है। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने शुरुआती स्तर पर कार्रवाई में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं, जिस पर पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह मामला न सिर्फ एक नाबालिग की गुमशुदगी का है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि किस तरह सोशल मीडिया संपर्क और अवैध ठिकानों की आड़ में गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है।


बाइट..गोरखपुर sp सीटी