Breaking News

बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका जीता दिल, उत्साह से मनी राम नवमी







श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।। क्षेत्र के वात्सल्य किड्स प्री स्कूल रानीगंज में रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी व विद्यालय के डायरेक्टर पंकज सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की भव्यता को  विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक झाँकियो की प्रस्तुति से बढ़ाई ।साथ ही साथ प्रभु श्रीराम की आरती,हनुमान चालिसा का पाठ व किड्स रामायण को चलचित्र के माध्यम से देखकर बच्चों ने उत्साह के साथ  रामनवमी मनाया।मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना कि और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस उम्र के बच्चों में उत्साह देखने को मिला वो सराहनीय है।





विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि हम अपने स्कूल में बच्चों का विशेष ख्याल रखते हुए एक नए तरीके से विद्यालय को संचालित कर रहे है।जिसमे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक्टिविटी बेस पर बच्चों का शिक्षण कार्य सुचारू रूप से कर रहे है।इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका नीतू सिंह,सलोनी सिंह,खुशी तिवारी,स्वेता साह,नंदनी भारती,चंद्रावती देवी,सहित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।