42 न्यायिक अफसरों के तबादले, 42 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को मिली नई तैनाती
प्रयागराज।। इलाहाबाद HC ने 42 न्यायिक अफसरों के किये तबादले, 42 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को मिली नई तैनाती
डिस्ट्रिक्ट जज संजीव पांडेय जो भेजा गया मेरठ, कमलेश कुच्छल झांसी के नए जिला जज बने
दुर्ग नारायण सिंह होंगे संभल के नए जिला जज, डीजे संजीव कुमार बने प्रयागराज के नए जिला जज
संतोष राय को मुजफ्फरनगर जिला जज बनाया गया, आशीष गर्ग को गाजियाबाद का नया जिला जज बनाया, रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी की अधिसूचना