संस्कार भारती के मंच पर रानी दुर्गावती नाटक मंचित,ढेड़िया व झूमर नृत्य ने समा बांधा
महाकुम्भ नगर ।। संस्कार भारती के महेश्वर परिसर मंच पर कौशल प्रांत (मध्य प्रदेश) के कलाकारों द्वारा अखिलेश यादव के निर्देशन में नाटक "रानी दुर्गावती" का प्रभावशाली मंचन किया गया।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा प्रायोजित प्रयागराज की पूर्णिमा देवकुमार एवं दल द्वारा द्वाबा क्षेत्र का ढेड़िया एवं झूमर लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये तथा रीतिका सोनी एवं दल द्वारा मधुर लोकगीत का गायन किया गया।
संस्कार भारती चित्रकला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि संस्कार भारती के अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक देवेन्द्र रावत द्वारा समस्त कलाकारों को अंगवस्त्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। प्रभारी सुशील राय ने कलाकारों की तारीफ की।डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र "विश्वबन्धु" ने प्रभावशाली उद्घोषणा सैकड़ों दर्शकों ने कार्यक्रम की सराहना की।