Breaking News

डबल मर्डर से दहला विसुकिया गांव, दो महिलाओं की फावड़े से काटकर हत्या



बलिया।।


हत्यारा भाई बहन के हाथ मे ठोक रहा था कील।

बहन के चिल्ल्लाने पर बचाने गई मां को फावड़ा से काटकर किया हत्या।


शोर सुनकर पड़ोस की दादी गई बचाने तो उसे भी फावड़ा से काटकर किया हत्या।

मौके पर एसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद।

गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुनपूरा पियरही गाँव का मामला।

पूरा मामला 


बलिया।।23.11.2024 को थाना गड़वार अंतर्गत विशुनपुरा गांव में दोपहर 12.00 बजे जरिए डायल 112 ,  हत्या की सूचना मिली थी, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि प्रतीक पाण्डेय उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय ने अपनी माता श्रीमती विमला पाण्डेय उम्र 49 वर्ष को फावड़े से सिर पर वार करके मार दिया और इसके साथ ही जब पड़ोस में रहने वाली श्रीमती छाया देवी पत्नी विरेन्द्र पाण्डेय उम्र 55 वर्ष वहां आई तो उनके ऊपर भी वार करके उनकी भी हत्या कर दी।

इस तरह से प्रतीक पाण्डेय ने दो महिलाओं, एक अपनी माँ की और दूसरी पड़ोस में रहने वाली एक महिला हैं, दोनो की हत्या कर दी । इस घटना को कारित करने वाले प्रतीक पाण्डेय को मौके से पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है, घटना से संबंधित आला कत्ल बरामद किया जा चुका है । फारेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया जा चुका है । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है । 

पुलिस अधीक्षक का बयान