Breaking News

जाने किसने लगाया बलिया पुलिस पर एक साल बाद भी आरोपियों से पूंछताछ न करने का गंभीर आरोप



बलिया।। जनपद की नरही थाना पुलिस एक बार फिर से विवादों मे घिरती नजर आ रही है। इनके यहां 2023 मे दर्ज धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोपों मे दर्ज एफआईआर मे भी इनको आरोपियों से पूंछताछ तक करने का समय नहीं मिला है, कार्यवाही करने की बात तो दूर की कौड़ी है।

आइये सुनते है पीड़ित व वादी डॉ चंद्रशेखर उपाध्याय ने क्यों नरही थाने से विवेचना को क्राइम ब्रांच को दिलवाई है -----