Breaking News

इविंग क्रिश्चियन महाविद्यालय में काव्यपाठ प्रतियोगिता सम्पन्न



प्रयागराज।।इविंग क्रिश्चियन महाविद्यालय में काव्यपाठ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।इविंग क्रिश्चियन महाविद्यालय में विगत वर्षो की भांति हिंदी विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में हिंदी विभाग में काव्यांजलि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी कविताओं में रुचि रखने वाले अध्ययनशील छात्र-छात्राएं अत्यधिक संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर में निर्णायक के रूप में डा अंशु सिंह एवं रेनू मिश्रा 'दीपशिखा 'उपस्थित रहीं। 


इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार बच्चो के साथ साझा किए । रेनू मिश्रा ने छात्रों को श्रीमद्भागवतगीता  व रामायण में निहित ज्ञान को आत्मसात करने की प्रेरणा दी तथा अपनी काव्य संग्रह “पल्लव” से कई कविताएं सस्वर सुनाई। कार्यक्रम में श्री सुदीप तिर्की, डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ० गजराज पटेल, डॉ आरुणेय मिश्र अध्यापक सहित 100 से अधिक छात्र उपस्थित रहें। इसी क्रम में अमन शुक्ला प्रथम, शैलजा मिश्र द्वितीय और शाश्वत त्रिपाठी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सोनू और अपर्णा सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।  कार्यक्रम का संचालन शैलजा त्रिपाठी के द्वारा किया गया।