सबको जोड़ने वाली एक मात्र भाषा है हिंदी : जयंत कुमार
बलिया।। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 14-09-2024 को कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया के अध्यापक कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने में आने वाली बाधाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि प्रवक्ता जयंत कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जो सबको जोड़ने में सहायक है।वहीं विजेन्द्र प्रताप सिंह ,सुभाष सिंह, डा० बालचंद राम एवं श्रीमती शशि सिंह ने भी अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक मंडल के अध्यक्ष राजेश चंद्र सिंह, वरिष्ठ गणित प्रवक्ता प्रेम शंकर राय, भारत स्काउट और गाइड के सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय तथा विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक गण एवं शिक्षिका बहनें उपस्थित रही।