बलिया के लाल ने बढ़ाया जनपद का मान : महामहिम राजयपाल के हाथों हासिल की पीएचडी की उपाधि
लालगंज (बलिया) ।। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में 46 वां दीक्षांत समारोह में लालगंज बलिया निवासी क्षेमेन्द्र भारद्वाज को महामहिम राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हिन्दी विषय में "हनुमत काव्य धारा का समीक्षात्मक अध्ययन" शोध कार्य पर पीएचडी की उपाधि प्रदान किया।
बता दें कि क्षेमेन्द्र भारद्वाज, विकास खण्ड मुरली छपरा के ग्राम पंचायत ह्रदयपुर के प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी के पुत्र एवं हिन्दी विभाग कश्मीर विश्वविद्यालय,श्रीनगर में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ भारतेन्दु कुमार पाठक के अनुज है।
इनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय शैक्षिक, सामाजिक, साहित्यक जगत् एवं विकास खण्ड मुरली छपरा के प्रधान संगठन से जुड़े लोगों द्वारा उनके आवास पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
इस अवसर उनके आवास पर आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी, हृदयपुर प्रधान प्रतिनिधि मोनू पाठक,संत गाडगे महासभा के जिला अध्यक्ष अविनाश कन्नौजिया, डॉ सुदर्शन प्रसाद, ब्रह्मनंद तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश चौबे सहित दर्जनों लोग बधाई देने के लिए मौजूद रहे।
निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके कीजिये.........