Breaking News

अज्ञात वृद्ध का मिला शव, ट्रेन से गिरकर मौत होने की भी आशंका



श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।।थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा गांव में सड़क किनारे गड्ढे में गुरुवार की सुबह लगभग 65 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क किनारे गड्ढे में राहगीरों ने वृद्ध के शव को देखा।गड्ढे में शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।वहीं जहां शव पड़ा था वहां खून फैला हुआ था।पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी।ग्रामीणों की मानें तो उक्त मृतक व्यक्ति बीते दो दिनों से इधर दिखाई दे रहा था।इस संबंध सीओ बैरिया मुहम्मद उस्मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि दुर्घटनावश गिरने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है।काफी प्रयास के बाद भी मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भिजवाया जा रहा है।