Breaking News

हाथरस में मैक्स और रोडवेज की टक्कर, 12 की मौत: डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, 17 से ज्यादा घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

 



हाथरस।। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सेमरा के 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। शनिवार शाम को हाईवे पर गांव मीतई के पास हादसा हुआ। सूचना मिलने के तुरंत बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। पूरे गांव में दुखी का माहौल सूचना मिलते ही बस्ती के लोग टूट के रोने लगे हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।