जिला कमिश्नर स्काउट बने डाॅ0 विश्वरंजन तथा उमा सिंह बनी जिला कमिश्नर गाइड
बलिया।।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद इकाई बलिया का वार्षिक बैठक जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी, बलिया के निर्देशन में विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में इस बैठक की अध्यक्षता की। जिला सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा अध्यक्ष महोदय को स्कार्फ और कैप पहनाकर स्काउट प्रार्थना से बैठक का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा स्व परिचय के उपरांत जिला संगठन आयुक्त स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा पिछले सत्र की विभिन्न कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की गई। प्रभारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह द्वारा वयस्क स्काउटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आख्या व आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने 2023 -24 का आय - व्यय प्रस्तुत किया तथा विद्यालयों से मात्र 25 प्रतिशत शुल्क ही जिला संस्था में जमा किए होने की बात बताई गई।
नई नियमावली के अनुसार सर्व प्रथम जिला कमिश्नर स्काउट के लिए डाॅ0 विश्वरंजन सिंह प्रधानाचार्य इण्टर कॉलेज दिउली तथा जिला कमिश्नर गाइड के पद पर उमा सिंह प्रधानाचार्या डाॅ राम विचार रामरती सरस्वती बालिका विद्यामंदिर रामपुर बलिया को सर्व सम्मति से चयनित किया गया। अक्टूबर माह के आखिरी में सर्वोत्तम कैडेड जिला रैली कराने पर सर्व सहमति बनी। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी द्वारा जनपद में स्काउटिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रादेशिक योजनाओं से अवगत कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बेसिक कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त स्काउटर गाइडर को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के द्वारा समस्त माध्यमिक, सीबीएसई बोर्ड, सहायता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों का शत प्रतिशत पंजीकरण तथा पूर्व के पंजीकृत विद्यालयों का नवीनीकरण शुल्क यथाशीघ्र जमा करने व संचालित दलों का अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया साथ ही नवीन गठित दलों के यूनिट लीडर्स को एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स आयोजित कराने को कहा गया।
इस अवसर पर कृष्ण देव मिश्रा, शशि कुमार सिंह, राकेश पाण्डेय, वेद प्रकाश राय, विनोद कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार राय, अर्पिता सिंह, प्रिंसी चौरसिया, अंजुम आरा, अभिलाषा प्रिया, ममता सिंह, पुष्पा देवी, ऊषा देवी, अनन्या पाण्डेय, सपना चौधरी, राजाराम पाण्डेय, संजय कुँवर, नित्यानंद पाण्डेय, उपेन्द्र नारायण सिंह, पंकज कुमार सिंह, डॉ इफ्तिखार खान, सरिता,आरोही सिंह, कुसुम वर्मा,सुधा पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया।