स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस का होगा आयोजन
बलिया।। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन के समन्वय से हर घर तिरंगा अभियान 2024 एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बालक/बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन 15 अगस्त को प्रातः 07:15 बजे स्टेडियम से किया जायेगा। यह रेस वीर लोरिक स्पोटस स्टेडियम से प्रारम्भ होकर एन0सी0सी0 तिराहा,नवीन कृषि मण्डी होते हुए न्याय पंचायत भवन टकरसन से पुनः वापस स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। इच्छुक बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी उक्त क्रास कन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने हेतु अपना निःशुल्क पंजीकरण 13 से 14 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक करा सकतें है।इस प्रतियोगिता में दोनो वर्गो के प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।