Breaking News

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर :लखनऊ में बहुत जल्दी वसूली करने वाले पत्रकारों पर होगी कार्यवाही!

 




लखनऊ।।

लखनऊ में बहुत जल्दी वसूली करने वाले पत्रकारों पर होगी कार्यवाही!


सूत्रों की माने तो शासन की तरफ से की जा रही है निगरानी और बनाई जा रही है तथाकथित पत्रकारों की लिस्ट।


बिल्डरों,व्यपारियों और थाने के नाम पर वसूली करने वाले और पुलिस पर दबाव बनाने वाले तथाकथित पत्रकारों पर होगी जल्दी कार्यवाही।


दुब्बगा क्षेत्र से एक पत्रकार का खुलासा होने के बाद कई पत्रकार हैं निशाने पर।

सूत्रों की माने तो शासन द्वारा करवाई जा रही गोपनीय जांच।

लगातार वसूली की बढ़ती घटनाओ को देखते हुए विभागों से मांगी गई जानकारी।