Breaking News

तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रदर्शिनी का हुआ शुभारम्भ








बलिया।। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित श्री मु.म. टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में  ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ बृहस्पतिवार को किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश कुमार सिंह ने फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में भविष्य के लिए असीम संभावनाएं हैं। बच्चों के साथ-साथ गार्जियन भी अपने बच्चों की प्रतिभाओं पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आज बलिया के बच्चे कला के क्षेत्र में केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जनपद को बुलंदियों पर पहुंचाए हैं।उन्होंने इरशाद अहमद अंसारी को बच्चों के समक्ष उपस्थित कर बताएं कि इरशाद भी जीआईसी बलिया में आप ही लोगों की तरह से पढ़ा उसके बाद कला में बी.एफ.ए की डिग्री हासिल करने के बाद आईआईटी पवई मुंबई से एम.डेज.(मास्टर ऑफ डिजाइन) करके अच्छे पैकेज पर काम करते हुए  विदेशी लोगों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। कई ऐसे बच्चे हैं जो देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में डिजाइनर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खां की सराहना करते हुए कहा कि इनका कार्य बेमिसाल है,इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। डॉ. इफ्तेखार खां प्रत्येक रविवार को कला की मुफ्त शिक्षा देकर अपनी साधना से बच्चों की प्रतिभा को निकालने में सतत प्रयत्नशील है। उनके छात्र देश और दुनिया में अपनी सफलता के झंडा गाढ़ रहे हैं। उन्होंने टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश कुमार सिनहा द्वारा कराई गई व्यवस्था इत्यादि की भूरी भूरी प्रशंसा किये उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रों का अवलोकन किया और छात्रों की पेंटिंग्स को सराहा।

प्रशिक्षक इरशाद अहमद अंसारी एवं जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से बीएफए कर रहे।  मु.कैफ खां तथा कला प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करने के लिए राज्य ललित कला अकादमी की रहना किये। अनस खान, अमन वर्मा, धैर्य,जागृति, नाहिद परवीन खानम,आंचल भारती,आयुषी प्रकाश, अंशिका प्रकाश, रितु यादव, ज्योति यादव, सिदरा इमाम, अनम अली, आदित्य त्रिपाठी, कर्ण राज श्रीवास्तव, अनुग्रह नारायण सिंह, सृष्टि सिंह,आर्या मिश्रा,अर्शिका सिंह, श्रेयांश ओझा,महक, आफिया, फलक, कैर्वी सिंह, अर्पिता, अनन्या यादव, आदित्य, सौम्या शर्मा, वैभवी, सलोनी मौर्य, अनुष्का वर्मा, आयुषी वर्मा, अग्रिम श्री,नमन गुप्ता,निधि मिश्रा,साक्षी मिश्रा, साक्षी राय,. मायरा मोदनवाल,आस्था,अभी यादव, सोनू मौर्या, दिव्यांशु, अंशिका, सांविता यादि की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है बच्चों की पेंटिंग सेल होने पर बहुत खुश है साक्षी मिश्रा की पेंटिंग सेल होने से गदगद है।

 कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खां ने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 15 जून को होगा l इस बीच प्रदर्शनी प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक एवं शाम 3:00 से 7:00 तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी।

इस अवसर पर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिनहा, कला अध्यापक मिथिलेश सिंह, प्रो. शशि कुमार ओझा, शंकर कुमार रावत,इंद्रपाल सिंह, बंटी सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिवेदी ने किया।