Breaking News

सड़क निर्माण मे धांधली, परिवहन मंत्री जहां ठहरते है उसी मुहल्ले आवास विकास मे बन रही है मानक विहीन सड़क



बलिया।। प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने की बार बार सख्त हिदायत दी हुई है, तो वही निर्माण कार्य मे लगे ठेकेदार इस निर्देश का पालन करने की जगह जल्दी जल्दी घटिया निर्माण कार्य करके भुगतान लेने की फिराक मे है।

हम जिस सड़क की बात कर रहे है, वह सड़क आवास विकास कॉलोनी मे स्थित है। यह सड़क पूर्व सांसद भरत सिंह के आवास के पास तक बन रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री बलिया प्रवास के दौरान ठहरते है, वह मकान (वीरेंद्र कुमार उर्फ़ टून जी पाठक ) बीच मे है, वावजूद ठेकेदार गिट्टी डालने की बजाय कबाड़ डालकर डमरू ईट से सड़क बना रहा है। आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इस मुहल्ले के लोगों की शिकायत के वावजूद मानक विहीन निर्माण कार्य जारी है।











सूच्य हो कि यह सड़क नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा बनवायी जा रही। लगभग 9 मीटर चौड़ी इस सड़क के किनारे किनारे बहने वाले नाले कों नई पटिया से ढकने का भी कार्य इसी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। नाली कों बिना साफ कराये और पुरानी पटिया के ऊपर ही स्लैब ढाल कर रख दिया गया। यह नाला पूरी तरफ से भरा हुआ है। बरसात शुरू होते ही इस मुहल्ले के लोगों के घरों के सामने गंदा पानी लगने की पूरी संभावना है। लेकिन नगर पालिका के सहायक अभियंता कों इस निर्माण कार्य मे कोई भी कमी ऑफिस मे बैठे बैठे ही नजर नहीं आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की यह कार्य लगभग 80 लाख का है।

सुनिये सहायक अभियंता ने क्या कहा ---