पूर्व सैनिक संगठन बलिया ने किया शीतल शर्बत का वितरण : मंत्री दयाशंकर सिंह ने की सराहना
बलिया।। आर्मी कैंटीन के बाहर तथा पुर्व सैनिक पुनर्वास कार्यालय के मुख्यद्वार के सामने मार्कण्डेय सिंह चौराहे के पास भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा आम राहगीरों कों भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिये शीतल जल व शरबत पिलाने के कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।
शुभारम्भ के बाद श्री सिंह ने कहा कि अपनी नौकरी के समय देश सेवा करने वाले सैनिको द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी देश सेवा का कार्य करना एक सराहनीय कृत्य है। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आम लोगों कों इस भीषण गर्मी मे शीतल शरबत पिलाकर जो कार्य किया गया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी। आपको बता दे चले कि यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से लेकर देर शाम तक चला ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार अखिलेश्वर सिंह जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन बलिया के द्वारा आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी रमेश सिंह गुड्डू,मुख्य सचिव डीएन पांडे नगर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष महात्मा सिंह प्रेम चंद शर्मा रमेश वर्मा capt आरके राय बांसडीह ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।