Breaking News

ट्रेन न रुकने पर सब्जी व्यवसायी ने ट्रेन से लगा दी छलांग, आया ट्रेन के नीचे हुई मौत

 


श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।।बलिया से ट्रेन से अपने गांव मधुबनी के लिए गुरुवार की शाम आ रहा एक सब्जी व्यापारी सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नही रुकने के कारण ट्रेन से छलांग लगा दिया।जिससे वह ट्रेन के नीचे चला गया। ट्रेन के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी 48 वर्षीय अनिल गोंड़ पुत्र मुखदेव गोंड़ सब्जी मंडी मधुबनी से सब्जी खरीदकर पिकअप से बलिया मंडी में रोज की भांति बेचने के लिए गया था।बलिया से 5552 डाउन वराणसी सिटी दरभंगा एक्सप्रेस में बैठ गया।उसे मालूम नहीं था कि इस ट्रेन का ठहराव सुरेमनपुर में नहीं है।जब ट्रेन सुरेमनपुर में नहीं रुकी तो अनिल ने ट्रेन से छलांग लगा दी,और ट्रेन के नीचे आ गया।ट्रेन से कटने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद जब जीआरपी के सिपाही मौके पर नहीं पहुंचे तो स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकी यादव ने मेमो जीआरपी  थानाध्यक्ष बलिया कों भेजवा दिया।

इस बीच परिजन मृतक का शव उठाकर घर लेकर चले गए।बाद में पहुंचे जीआरपी के सिपाहियों ने मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।वहीं बुधवार की रात रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर के पूर्वी केबिन के पास ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय अज्ञात  व्यक्ति की मौत हो गई।उक्त व्यक्ति का सर धड़ से अलग था।चेहरा बुरी तरह से बदरंग हो गया था।मृतक के शरीर पर कपड़े के नाम पर एक भगवा गमछा था।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने शव को ट्रैक से हटाया और उसे कब्जे में लेने के लिए जीआरपी बलिया व बैरिया पुलिस को सूचित किया।बैरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर यह कह कर वापस लौट गई की घटनास्थल जीआरपी के क्षेत्र में है।सुबह मौके पर पहुंचे बलिया जीआरपी के सिपाहियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।