Breaking News

समाजवादी पार्टी अपने सात विद्रोही विधायकों की जल्द कराएगी सदस्यता समाप्त, विधानसभा अध्यक्ष के पास शीघ्र करेंगी आवेदन



लखनऊ।। समाजवादी पार्टी अपने 7 विधायकों की सदस्यता को खारिज करवाएगी। विधानसभा अध्यक्ष के सामने जल्दी ही याचिका दाखिल होने वाली है। विधायकी गई तो इन सीटों पर उपचुनाव होगा। 

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को वोट देने वाले और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मंच पर मौजूद रहे और बीजेपी का प्रचार करने वाले अपने विधायकों के बकायदा वीडियो, ऑडियो सहित सबूत जुटाए हैं। 


सपा के ये सात विधायक हैं जिनकी जा सकती है सदस्यता 


मनोज पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल, आशुतोष (बदायूं)पल्लवी पटेल को लेकर निर्णय अभी नहीं हुआ। तकनीकी रूप से अगर सपा उनके खिलाफ याचिका देती है तो पल्लवी की भी विधायकी जाएगी क्यूंकि वो दूसरी पार्टी के मंच से प्रचार कर रही थी। ओवैसी के साथ भी कई मंच साझा किए। 


अब इन विधायकों की किस्मत का फैसला स्पीकर सतीश महाना के हाथ में है। अगर इन सबकी विधायकी गई तो उपचुनाव होंगे। इन सबके इलाके में बीजेपी हार गई है। इसलिए बीजेपी में फिलहाल इनकी स्थिति कमजोर हो गई है।