Breaking News

बीजेपी नेता छट्ठू राम ने लांच किया सुझाव पेटिका, घर घर जाकर लोगों से सुझाव मांगेगे बीजेपी कार्यकर्त्ता




 संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। विकसित भारत संकल्प पत्र के लिये सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सुझाव भेंजने के लिये सुझाव पेटिका लांच की गई। नगरा के अतिथि गृह में पेटिका की लांचिंग दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री ,भाजपा नेता  छट्ठू राम ने किया। पेटिका में सर्व प्रथम अपना सुझाव खालिसपुर निवासी धर्मराज सिंह विक्की ने डाला। पूर्व राज्य मंत्री ने बताया कि यह सुझाव पेटिका हर गांव में जायेगी।एक प्रोफार्मा भी दिया जायेगा जिस पर लोग अपना सुझाव लिख कर डालेगें। यह सुझाव सीधे प्रधानमंत्री के पास जायेगा।





 बताया कि भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित हैं उसके संबंध में सुझाव लिया जायेगा। सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पूर्व राज्यमंत्री ने बताया कि गरीब कल्याण योजना में 80 करोड गरीब लाभान्वित हो रहें हैं। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड  आवास बनाया गया है। 14 करोड घरों में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल पहुंचाया गया है। आज विश्व में भारत पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री मंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने काश्मीर से धारा 370 हटा कर वहां अमन चैन कायम किया है। किसान सम्मान निधि योजना से 11 करोड किसान लाभान्वित हो रहें हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में भाजपा 4 सौ सीटें  जीतेगी। इस मौके पर जिलामंत्री आलोक शुक्ल, अक्षयलाल यादव,उमाशंकर सैनी, धर्मराज सिंह विक्की, पृथ्वीपाल सिंह, मीरा सिंह, अमरजीत सिंह मौजूद रहे।