Breaking News

दवा मंडी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस






बलिया।। 26 जनवरी शुक्रवार को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान मे दवा मार्केट बिशुनीपुर बलिया मे दवा व्यापारियों ने पच्चहत्तरवें गणतंत्र दिवस को झंडा फहराकर और पूरे उल्लास के साथ मनाया। समुचा दवा मार्केट देश भक्ति नारों से गुँजायमान रहा।संस्था के चेयरमैन अनिल त्रिपाठी ने झण्डा फहराया।





  अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने अपने संबोघन मे शहीदों को नमन करके कहा कि आपसी एकता और सामाजिक समर्थन की भावना से जुड़कर, एक शक्तिशाली भारत की दिशा में काम करने का संकल्प लेने का समय है। मंत्री राजेश सिंह ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया।इस अवसर पर राजकुमार सिंह,हिरू अग्रवाल,सत्येन्द्र तिवारी ,अरसद अली,हसन शाहनवाज,संतोष चौरसिया,प्रमोद वर्मा,यशपाल आदि उपस्थित रहे।