Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माणधीन मत्स्य मंडी में दुकान आवंटन एवं व्यापारियों को लाइसेंस निर्गत हेतु बैठक संपन्न






जिलाधिकारी ने दुकान आवंटन एवं लाइसेंस हेतु एक समिति के गठन का दिया निर्देश


चंदौली।। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  निर्माणाधीन फिश मार्केट में दुकान आवंटन, मंडी व्यापारियों को व्यापार हेतु मण्डी लाइसेन्स एवं मत्स्य मण्डी संचालन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी मण्डल, अपर जिलाधिकारी (वि/रा.), उपनिदेशक मण्डी (प्रा०), उपनिदेशक मण्डी (निर्माण), सहायक निदेशक मत्स्य, चंदौली,  इसके साथ ही मत्स्य पालक एवं मत्स्य व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।





जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा मत्स्य मण्डी में दुकान आवंटन एवं मत्स्य व्यापारियों हेतु लाइसेन्स के लिए एक समिति के गठन का निर्देश दिया गया, जिसमें उपनिदेशक मण्डी (प्रा०) एवं सहायक निदेशक मत्स्य चन्दौली सदस्य होगें। उक्त समिति पंद्रह दिन के अंदर दुकान आवंटन एवं लाइसेन्स निर्गत करने से संबधित गाइडलाइन्स का निर्माण कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।


बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा मंडी में दुकान आवंटन एवं मत्स्य व्यापारियों को व्यापार हेतु लाइसेंस निर्गत करने में जनपद के मत्स्यपालको एवं व्यापारियों को प्राथमिकता देने के बाद कही गई।