सदियों तक याद किए जाते रहेंगे पूर्व प्रमुख स्व. चंद्रदीप सिंह
दसवीं पुण्य तिथि पर किया गया भाव पूर्ण स्मरण
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। प्रकृति ने मानव क़ो सबसे अधिक महत्व देकर, इसकी इस प्रकार से संरचना की है कि मानव, समाज की सेवा सब पर अपना ध्यान रखे जिससे सब असहाय निर्बल भी इस धरती पर जी सके। इस नश्वर शरीर के छूट जाने के बाद इस संसार में उक्त व्यक्ति का व्यक्तित्व व कृतित्व ही सदियों तक स्मरणीय या याद किये जाते है । ऐसे ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. चंद्रदीप सिंह थे। छितौनी में बुधवार को रसड़ा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. चंद्रदीप सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री एवं पीसीएफ के चेयरमैन बाल्मिकी त्रिपाठी ने उपर्युक्त बाते कहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाल्मिकी त्रिपाठी ने स्व. चंद्रदीप सिंह के पुत्र सतीश सिंह के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. चंद्रदीप सिंह आजीवन गरीबों, असहायों, पीड़ितों एवं शोषितों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे । आज जरूरत है कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर एक नये समाज का सृजन किया जाय, जिसमे न कोई बड़ा हो, न कोई छोटा हो । विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, अरूण सिंह एडवोकेट, चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल, श्रीमती देवकी सिंह, केशव सिंह आजाद, ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह ने भी स्व. सिंह के व्यकतित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सबके प्रति उनके पुत्र सतीश सिंह ने अभार व्यक्त किया।