गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने की वर्षगांठ पर गीत गायन,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
छिब्बी बलिया।। आज 4 नवंबर 2023 को गंगा समग्र-रसड़ा के तत्वाधान में श्री कल्याण बाबा उ.मा.वि. छिब्बी,चिलकहर में गंगा गीत गायन,चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।चित्र कला में प्रथम स्थान कल्लू चौहान,द्वितीय स्थान आदित्य कुमार,तृतीय स्थान आदर्श कुमार, चतुर्थ स्थान पर पवन चौहान रहें। निबंध में प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय कृष्णा चौहान तृतीय आदर्श चौहान रहें। सभी को कलकत्ता में छिब्बी के स्थानीय व्यवसायी व अरुण ट्रेडर्स इंदरपुर के प्रोपराइटर कपिल सिंह,वाराणसी में छिब्बी के स्थानीय व्यवसायी व कृष सुपर माल पांडेयपुर के प्रोपराइटर शत्रुधन सिंह,सम्मानित नाई संघ के पदाधिकारी मुन्ना ठाकुर व प्रतिष्ठित कोयला व्यवसायी संजीव कुमार सिंह के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजन हेतु मनोज यादव सहित सभी ग्रामीणों का आभार गंगा समग्र रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण रक्षा हेतु शपथ कराने के पश्चात किया।सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा,रसड़ा में भी इस अवसर पर सैकड़ो बच्चों द्वारा जल संरक्षण हेतु शपथ का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भारत सरकार ने 4 नवंबर 2008 को गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया । इस दिन को केंद्र सरकार गंगा महोत्सव के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाती है।गंगा समग्र भी इस उपलक्ष में जनजागरूकता हेतु सम्पूर्ण देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्व संध्या 3 नवंबर 2023 को गंगा समग्र-रसड़ा के निवेदन पर बभनौली ग्राम के माँ काली धाम मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के समापन दिवस में संगीतमय गंगा गीत,गंगा आरती,गंगा समग्र के विविध आयामों के बारे जनचर्चा,पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता का कार्यक्रम समपन्न हुआ।
व्यास पीठ पर विराजमान साधना जी,यज्ञाचार्य रोहित जी,आचार्य सुनील शर्मा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गड़वार के खण्ड कार्यवाह मनोज मिश्र,शिव प्रसाद उपाध्याय,गौरव उपाध्याय,आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय,मंच संचालक अरुण कुमार दुबे,पिंटू उपाध्याय,अखिलेश प्रजापति,काजू यादव,कृष सहित सैकड़ो सम्मानित श्रद्धालु उपस्थित रहे।गंगा समग्र-रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन,सह जिला संयोजक दीपक वर्मा ने आंवला का पौधा व हरिद्वार का गंगा जल आयोजन समिति को भेंट कर संगीतमय सुन्दर कार्यक्रम आयोजन हेतु आभार ज्ञापित किया।