Breaking News

राष्ट्रीय कवि संगम प्रयागराज इकाई की काव्य गोष्ठी में बही राष्ट्र-प्रेम की धारा




प्रयागराज।।राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रान्त प्रयागराज इकाई की राष्ट्र जागरण धर्म हमारा के मूल मंत्र पर आधारित  काव्य गोष्ठी शेप इन लाइफ संस्थान, झूसी में संपन्न हुई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संतोष ने एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के महामंत्री अटल नारायण जी रहे। सस्था के संरक्षक के रूप श्री प्रमोद पांडेय,विशिष्ट अतिथि  राष्ट्रीय कवि, डा०विजयानंद ,सुशील कुमार हर्ष महामंत्री काशी प्रांत की गरिमामयी उपस्थिति रही।





कार्यक्रम का संचालन जयद्रथ एवं संयोजन ज़िला अध्यक्ष प्रयागराज राष्ट्रीय कवि संगम नीलिमा मिश्रा एवं मनीष सिंह रघुवंशी ने किया। अटल नारायण ने संगठन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा " का ध्येय वाक्य लेकर कविता के माध्यम से राष्ट्र जागरण का कार्य करने वाली अखिल भारतीय संस्था है। जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति का पोषण करना एवं नवोदित प्रतिभाओं को उचित स्थान दिलाना है।


 कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर संतोष ने अपने उद्बोधन में सभी कवियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आप के लेखन में राष्ट्र उन्नयन एवं संस्कार पोषण की झलक जरूर दिखनी चाहिए तभी कविता सार्थक होगी । कार्यक्रम में , प्रतिमा मिश्रा, गंगा त्रिपाठी, राकेश मालवीय, अरुण, डा० इंदू जौनपुरी ज़िला मंत्री निखिलेश मालवीय एवं अभिषेक केशरवानी, उपस्थित थे।मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।